दोस्तों के बुलावे पर घर से निकले युवक का खेत में मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
दोस्तों के बुलावे पर घर से निकले युवक का खेत में मिला शव


बेगूसराय, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बेगूसराय में बदमाशों का तांडव लगातार जारी है। बीते रात भी बदमाशों ने एक युवक की गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी। शनिवार को बहियार में शव मिलने के बाद कोहराम मच गया है। परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव के समीप स्थित भीट्ठा बहियार की है। मृतक की पहचान पनसल्ला निवासी रामकिशोर महतो के पुत्र जिलाजीत कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जिलाजीत गांव में ही रहकर मजदूरी करता था।

शुक्रवार की देर शाम गांव के ही आलोक कुमार एवं एक अन्य ने बुलाया तो करीब सात बजे अपनी पत्नी को कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। रात 12 बजे तक फोन करने पर दो मिनट में आने की बात कहता था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा और दो बजे के बाद उसका फोन भी बंद हो गया था।

रात में घर नहीं लौटने पर आज जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो घर से करीब एक किलोमीटर दूर भीट्ठा बहियार के खेत में शव मिला। गले पर निशान को देखकर आक्रोशित लोगों ने गांव के समीप एनएच-31 फोरलेन को जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story