होटल के कमरे में लटका मिला युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now
होटल के कमरे में लटका मिला युवक का शव


होटल के कमरे में लटका मिला युवक का शव


बेगूसराय, 06 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से सोमवार को पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। मृतक बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया बाजार निवासी पवन कुमार सलमपुरिया के पुत्र प्रेम कुमार है।

होटल स्टाफ की सूचना पर पुलिस ने होटल के बंद कमरे से पंखे से लटका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें आठ लाख रुपए कर्ज में डूबने के कारण आत्महत्या करने की बात कही गई है। सूसाइड नोट की जांच की जा रही है।

मृतक के भाई अमित कुमार ने बताया कि तीन नवम्बर को बलिया थाना में अपने भाई की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें अपने भाई की खोजबीन और बरामदगी के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही और आज सूचना मिली की पंखा से शव लटका हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story