डीडीसी ने आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश
सहरसा,24 नवंबर (हि.स.)।उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को उनके कार्यालय वैश्म में की गई।सर्वप्रथम पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यो की समीक्षा की। उनके द्वारा बताया गया कि एक योजना में भूमि संबंधी समस्या है। जिसके लिए उन्हें निर्देश दिया गया कि उक्त पंचायत में कैम्प लगाते हुए समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करेंगें।शेष योजना को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। विधुत कार्यपालक अभियंता सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर द्वारा बताया गया कि विधुत कृषि फीडर कार्य प्रगति पर है। उसमें तेजी लाने के निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर द्वारा बताया गया कि सोनवर्षा प्रखंड के भादा निवासी अरविन्द यादव के घर से वैस परिवर्तन स्थल पर विधुत का तार नीचे रहने के कारण कार्य में कठिनाई हो रही है। इस संबंध में विधुत कार्यपालक अभियंता को उक्त स्थल पर तार को ऊँचा करने का निर्देश दिया गया।भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कुछ योजनायें विभाग के स्तर से लंबित रहने के कारण योजना का कार्य रूका हुआ है।
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि विभाग में किसी पदाधिकारी कर्मी को प्रतिनियुक्त कर अद्यतन जानकारी प्राप्त करेंगे।जिला के स्टेडियम परिसर का चारदिवारी निर्माण में अतिक्रमण के लिए सदर एसडीओ को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि सभी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।दिसंबर तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। साथ ही अगर कोई संवेदक कार्य नहीं कर रहा है तो इतने समय बीत जाने के बाद भी कोई कारवाई नही की गई। जो अत्यंत खेद जनक है।
ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि सभी कार्य प्रगति पर है।इसे दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जाएगा।बीएमएस आईसीएल कोशी प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सभी कार्य प्रगति पर है। बिहार शैक्षणिक आधारभूत बैठक मेें कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल,ग्रामीण कार्य विभाग,भवन निर्माण प्रमंडल,बिहार राज्य भवन निर्माण निगम,उप महाप्रबंधक परियोजना, बिहार चिकित्सा सेवा, जल निस्सरण प्रमंडल, परियोजना निदेशक बुडको,पूर्वी कोशी तटबंध चन्द्रयाण, कोपरिया,सुपौल,निर्मली, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।