डीसीएलआर ने अंचल बगहा दो कार्यालय का किया औचक निरीक्षणकर कर्मियों को लगाई फटकार
-डीसीएलआर ने अंचल बगहा दो कार्यालय का किया औचक निरीक्षणकर कर्मियों को लगाई फटकार
पश्चिम चंपारण(बगहा), 31 जुलाई(हि.स.)। बगहा भूमि उप समाहर्ता अंजलिका कृति द्वारा बुधवार को अंचल कार्यालय बगहा दो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीसीएलआर ने अंचल बगहा दो के दाखिल खारिज,अतिक्रमण,नापी(सीमांकन),परिमार्जन से संबंधित सभी लंबित वादों की विधिवत समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान डीसीएलआर ने पाया गया कि अंचल बगहा दो में कई मामले लंबित पड़े हैं,जिसको लेकर डीसीएलआर ने नाराजगी जाहिर करते हुए अंचल व राजस्व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर और 75 दिन से अधिक लंबित पड़े वादों को त्वरित निष्पादित करना सुनिश्चित करें। डीसीएलआर अंजलिका कृति ने अंचलाधिकारी निखिल कुमार को निर्देश दिया की अंचल बगहा दो के जितने भी लंबित मामले हैं,सभी मामलों को राजस्व कर्मचारियों से तय समय सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण कराए साथ ही लापरवाही बरतने कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दी। इसके साथ ही अंचल कार्यालय में ग्रामीणों से प्राप्त होने वाले परिवादों का ससमय निपटारा करने का निर्देश दी साथ ही नापी(सीमांकन) हेतु प्राप्त होने वाली सभी ऑनलाइन एंट्री एवं सभी पक्षों को नोटिस निर्गत करते हुए ससमय नापी(सीमांकन) करने का निर्देश भी दिया।
डीसीएलआर ने अंचल कार्यालय के सभी कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर,नजारत आदि का भी निरीक्षण किया।मौके पर अंचल के प्रधान लिपिक सोहन उराव,लिपिक विनय कुमार गुप्ता,नाजिर पप्पू कुमार, अभिनव आदि अंचल कर्मी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।