डेमार्केट लाइट हाउस शोरूम में हुई चोरी मामले की जांच शुरू

डेमार्केट लाइट हाउस शोरूम में हुई चोरी मामले की जांच शुरू
WhatsApp Channel Join Now
डेमार्केट लाइट हाउस शोरूम में हुई चोरी मामले की जांच शुरू


किशनगंज,31मई (हि.स.)। शहर के डेमार्केट स्थित लाइट हाउस इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी की घटना मामले में सदर पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है। जिसमें जांच के दौरान सबसे पहले शोरूम के पास लगा सीसीटीवी कैमरा व आसपास में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है।

सीसीटीवी में यह देखा जा रहा है की बदमाश का हुलिया व वेशभूषा कैसा था। किस प्रकार के कपड़े पहने हुए थे। इधर पुलिस चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर प्रकार से रणनीति बना रही है। जिसमें सुरक्षा कारणों से कुछ बिंदुओं को गुप्त रखा जा रहा है। इसके अलावे ऐसे बदमाश जिनके विरुद्ध पूर्व से चोरों के मामले दर्ज हैं। उनसे भी पूछताछ की जा सकती है।

हाल के दिनों में बेल पर बाहर रहने वाले बदमाशों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जाएगी। वही आसपास के दुकानदारों के मन मे ये सवाल भी उठ रहे हैं की आखिर इतनी बड़ी संख्या में बदमाशों के द्वारा चोरी के लिए आने की मंशा क्या थी। कही इससे भी ज्यादा सामानों की चोरी की मंशा होगी। लेकिन उजाला होने के कारण बदमाश बड़ी चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए होंगे।

हालांकि पुलिस की जांच व कार्रवाई के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यहां गौर करे की 30 मई की सुबह डेमार्केट में लाइट हाउस इलेक्ट्रोनिक शोरूम में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने शोरूम के शटर को तोड़कर कैश काउंटर में रखा 40 से 50 हजार रुपये चुरा लिया था।बदमाश 10 से 12 की संख्या में थे। शोरूम के ऑनर तारिक अनवर ने घटना के जल्द उदभेदन की मांग पुलिस से की है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story