मोतिहारी दत्तक ग्रहण संस्थान के काजोल को मिले माता पिता,जायेगी मलेशिया

मोतिहारी दत्तक ग्रहण संस्थान के काजोल को मिले माता पिता,जायेगी मलेशिया
WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी दत्तक ग्रहण संस्थान के काजोल को मिले माता पिता,जायेगी मलेशिया


मोतिहारी दत्तक ग्रहण संस्थान के काजोल को मिले माता पिता,जायेगी मलेशिया


पूर्वी चंपारण,12 फरवरी(हि.स.)। जिले के बरियारपुर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रही 4 वर्षीय एक बालिका काजोल कुमारी (काल्पनिक नाम )को डीएम सौरभ जोरवाल ने एक सामारोह के दौरान सोमवार को उनके भावी दत्तक ग्राही माता पिता को सौंपा। काजोल के माता पिता अप्रवासी भारतीय है, जो फिलहाल मलेशिया में रह रहे है। भावी पिता लोकेश आर.ऐरोस्पेस इंडस्ट्री में निदेशक है,जबकि माता विमला देवराज गृहिणी है।

उल्लेखनीय है कि अन्तर्देशीय दत्तक ग्रहण हेतु केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के निदेश के आलोक में डीएम के स्तर से दत्तक ग्रहण का आदेश दिया गया है।इस प्रक्रिया के बाद वीजा एवं पासपोर्ट प्राप्त कर बालिका काजोल अपने भावी माता पिता के साथ मलेशिया जायेगी। काजोल को गोद लेने के बाद दंपत्ति काफी खुश नजर आये।

मौके पर डीएम ने कहा कि दत्तक ग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दम्पत्ति केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल WWW.CARA.IN पर अपना निबंधन करा कर बच्चा गोद ले सकता है। केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है, जिसके बाद दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story