डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर दो दिनों के सांकेतिक हड़ताल पर,समाहरणालय में दिया धरना
अररिया,28नवंबर(हि.स.)। बिहार राज्य डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर सेवा समायोजन की मांग को लेकर जिले के डाटा इंट्री ऑपरेटर दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।जिससे विभिन्न कार्यालय के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर डाटा इंट्री ऑपरेटर ने अपने मांगों के समर्थन में दो दिवसीय हड़ताल के तहत धरना दिया।धरना पर बैठे हड़ताली डाटा इंट्री ऑपरेटर अपने मांगों के समर्थन में हाथों में तख्तियां लिए हुए था और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।
धरना की अध्यक्षता कर रहे जिला डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निराला ने कहा कि वे लोग लगातार अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं और विभागीय सेवा समायोजन को लेकर उनका आंदोलन चरणबद्ध तरीके से हो रहा है।उन्होंने बताया कि आंदोलन के पहले चरण में 5 नवंबर को सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया था।6 से 11 नवंबर को अपने मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया।
बावजूद इसके बिहार सरकार की ओर से उन लोगों के मांग को लेकर किसी तरह को पहल नहीं की गई।जिसके तहत 28 और 29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया गया है और उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वेलोग पूरे बिहार में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और विभागीय काम को ठप्प कर दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।