आग से दस घर जलकर राख,लाखों की क्षति

आग से दस घर जलकर राख,लाखों की क्षति
WhatsApp Channel Join Now
आग से दस घर जलकर राख,लाखों की क्षति


आग से दस घर जलकर राख,लाखों की क्षति


आग से दस घर जलकर राख,लाखों की क्षति


आग से दस घर जलकर राख,लाखों की क्षति


पूर्वी चंपारण,04 अप्रैल(हि.स.)। जिले के संग्रामपुर प्रखंड के पश्चिमी मधुबनी पंचायत वार्ड 6 दरियापुर गांव में गुरुवार को दोपहर अचानक लगी आग से दस लोगों का घर जल कर राख हो गया। आग से घर में रखे फर्नीचर,अलमीरा , फ्रिज,बिछावन,कपड़ा,खाधान्न,आभूषण सहित लगभग आठ लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने की कारणो का खुलासा नही हो सका है।

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के कोशिश के बीच सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी ने घंटो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।पीड़ितों में सकील खां ,भिखारी खां,कलीमुद्दीन खां वसीम खां,जवरुद्दीन खां,नसीम खां,अजहरुद्दीन खां समीउल्लाह खां, तबरेज खां शाहन्सा खां शामिल हैं।

पीड़ितों ने बताया कि अचानक लगी आग में सबकुछ बर्बाद हो गया।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अतुल कुमार सिंह घटना स्थल का जांच कर राजस्व कर्मचारी संजय कुमार को पीड़ितों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।उन्होने बताया कि रिपोर्ट के बाद पीड़ितो के बीच आर्थिक सहायता मुहैया कराई जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story