डकैती की घटना मामले में पुलिस की छापेमारी जारी
किशनगंज,27नवंबर(हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत के पतलवा गांव में स्वर्णकार के घर हुई डकैती मामले के उदभेदन को ले पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी जारी है। घटना के इस बीच कुछ संदिग्ध गैंग पर पुलिस ने आशंका जतायी है। पुलिस उद्भेदन की दिशा में कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पिछला पंचायत में हुई डकैती की घटना के उदभेदन की दिशा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है जो गिरोह शामिल है उसे डिटेक्ट करने में पुलिस लगी हुई है। वही एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा लगातार संदिग्ध स्थानों में छापेमारी की जा रही है। एसपी भी पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं। घटना को लेकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध किशनगंज सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। घटना के उद्भेदन के लिए तकनीकी सेल भी लगातार प्रयास कर रही है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की उम्र 25 से 35 के बीच की बतायी जाती है। बदमाशों ने गृहस्वामी के साथ मारपीट भी की थी। इतना ही नहीं घर के अंदर प्रवेश करते ही बदमाशों ने घर के सदस्यों को घर के एक कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद घर में रखे सामनों की खोजबीन करने लगे थे। गृह स्वामी के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के ग्रामीणों ने हौसला भी दिखाया था। लेकिन बदमाशों की संख्या ज्यादा होने के कारण ग्रामीण भी घबरा गए थे। बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस बंगाल पुलिस व पास के जिलों की पुलिस से संपर्क साध रही है। पुलिस की टीम ने बुधवार को भी कुछ स्थानों में छापेमारी की है। घटना स्थल से बंगाल की दूरी महज 500 मीटर है। गौर करे कि सोमवार की रात पिछला पंचायत के पतलवा गांव में स्वर्णकार सत्यनारायण कर्मकार के घर डकैती की घटना घटी थी।बदमाशों ने वहां से 20 हजार नगद सहित जेवरात लूट लिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।