नेत्रदानी स्व. कृत्यानंद मंडल के परिजनों को दधीचि देहदान समिति ने किया सम्मानित
अररिया,15 अप्रैल(हि.स.)। सेवानिवृत शिक्षक कृत्यानंद मंडल का 3 अप्रैल को स्वर्गवास होने के बाद पुत्र मनोज कुमार भारती एवं संजीव मंडल तथा अन्य परिजनों की सहमति के बाद दधीचि देहदान समिति के प्रयास से उनका नेत्रदान हुआ था।जिसके लिए जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने सकारात्मक भूमिका निभाई थी।
कटिहार मेडिकल कॉलेज से आए डॉक्टर्स की टीम द्वारा उनके नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी।इस संदर्भ में दधीचि देहदान समिति की राज्य इकाई द्वारा नेत्रदानी परिवार को सम्मानित करने एवं प्रशस्ति पत्र देने की परंपरा का निर्वहन करते हुए अररिया जिला इकाई के द्वारा उनके पैतृक गांव खावदह डुमरिया जाकर औपचारिकता को पूरा किया गया।
समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल के साथ संरक्षक बच्छराज राखेचा ,विनोद सरावगी, मांगीलाल गोलछा, सदस्य राकेश रोशन ,अवधेश कुमार साह,रमेश धनावत,अमित गोयल,सुनील गुप्ता,गोपाल कृष्ण सोनू, घनश्याम जायसवाल,नवीन कुमार शंकर,मो जसीम तथा देहदान हेतु संकल्पित भरत लाल वियोगी आदि ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित उनके ग्राम वासियों के समक्ष स्वर्गीय मंडल के पुत्र मनोज भारती एवं संजीव मंडल को शाॅल ओढाकर तथा उनकी पुत्र वधुओं एवं बेटियों को दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया गया।मौके पर परिजनों को प्रशस्ति पत्र एवं आभार पत्र प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।