दधीचि देहदान समिति ने मरणोपरांत सफलतापूर्वक कराया पांचवा नेत्रदान

दधीचि देहदान समिति ने मरणोपरांत सफलतापूर्वक कराया पांचवा नेत्रदान
WhatsApp Channel Join Now
दधीचि देहदान समिति ने मरणोपरांत सफलतापूर्वक कराया पांचवा नेत्रदान








अररिया 08फरवरी(हि.स.)।अररिया दधीचि देहदान समिति की अररिया शाखा की पहल पर मरणोपरांत पांचवा नेत्रदान हुआ।फारबिसगंज सदर रोड निवासी 78 वर्षीय जगदीश प्रसाद अग्रवाल के निधन के बाद मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष निशांत गोयल ने उनके परिजन से संपर्क कर नेत्रदान की सहमति प्राप्त की।उसके बाद इनलोगो ने दधीचि देहदान समिति जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल से संपर्क साधा।समिति के सदस्यों ने कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अतुल मिश्रा से संपर्क स्थापित कर उनके द्वारा डॉ हमीद अनवर के नेतृत्व में डॉ शिवानी, डॉ मासूम की टीम ने रात्रि करीबन डेढ़ बजे दोनो नेत्रों का कॉर्निया का सफल संग्रह किया।

समिति के राज्य ईकाई के महासचिव पदम श्री डॉक्टर बिमल जैन सहित दर्जनों संस्थानों ने इस पुनीत महादान के लिए लच्छी गोला के अग्रवाल परिवार को साधुवाद दिया है वहीं कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अतुल मिश्रा और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार जताया।

स्थानीय श्मशान घाट में जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक नेत्रदानी जगदीश अग्रवाल को उसके पुत्र ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story