दधीचि देहदान समिति के सम्मान समारोह में नेत्रदानी परिवार को किया गया सम्मानित
अररिया 05 मार्च(हि.स.)।फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में दधीचि देहदान समिति की ओर से मरणोपरांत आंखों के कॉर्निया का महादान करने वाले नेत्रदानी परिवार के परिजनों को मंगलवार को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने की,जबकि सफल संचालन विनोद सरावगी ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन एवं नेत्र विशेषज्ञ डा. विधानचंद्र सिंह,विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्णिया के समिति के संरक्षक एवं सर्जन डा.अनिल कुमार गुप्ता,जिला वैक्सीन अधिकारी डा.अजय कुमार सिंह,मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती आदि मौजूद थे।
अतिथियों ने नेत्रदानी स्व. संतोष गोयल के पुत्र आदर्श गोयल और पुत्र वधु शिवानी गोयल, नेत्रदानी स्व.सिरू देवी राखेचा के देवर अशोक राखेचा ,स्व.प्रेमा देवी बोथरा के पुत्र प्रदीप बोथरा और स्व. जगदीश अग्रवाल के पुत्र रमेश अग्रवाल को शाल, दुपट्टा और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया।इससे पहले सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत समिति के द्वारा समिति का अंग वस्त्र पहनाकर किया गया।जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी राहुल ठाकुर और सह सचिव राजकुमार पप्पू लड्डा ने दी।
अध्यक्षता कर रहे समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने समिति के कार्यकलापों की जानकारी विस्तार से दी।उन्होंने बताया कि अररिया जिला में नेत्र संग्रह की सुविधा नहीं रहने के वाबजूद अभी तक कुल छह नेत्रदान हो चुके हैं।जबकि सुमित अग्रवाल के द्वारा अपने पिता सत्येन्द्र अग्रवाल के निधन के बाद नेत्रदान की सहमति देने के बाद भी मेडिकल टीम न आ पाने के कारण उनका नेत्रदान नहीं हो पाया।
उन्होंने सिविल सर्जन से फारबिसगंज लायंस नेत्रालय या जिला मुख्यालय में नेत्र संग्रह की सुविधा शुरू करने की मांग की।इसको लेकर समिति की ओर से सिविल सर्जन को एक मांगपत्र भी सौंपा।जिस पर सीएस ने अपने स्तर पर कार्रवाई कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन शामिल हुए, जिनमें उपासिका प्रभा सेठिया, वाहिद अंसारी, ब्रह्माकुमारी सीता दीदी और संतोष दीदी,दीपा अग्रवाल,तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष निर्मल मरोठी ने भी संबोधन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।