दधीचि देहदान समिति कॉर्निया दान करने वाले परिजनों को करेगा सम्मानित

दधीचि देहदान समिति कॉर्निया दान करने वाले परिजनों को करेगा सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
दधीचि देहदान समिति कॉर्निया दान करने वाले परिजनों को करेगा सम्मानित




अररिया 02 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज तेरापंथ भवन में दधीचि देहदान समिति की ओर से 4 मार्च को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मरणोपरांत नेत्रदान के तहत कॉर्निया दान करने वाले शख्सियत के परिजनों को सम्मानित करेगा,जिसमें अररिया के सिविल सर्जन डाॅक्टर विधान चंद्र सिंह के द्वारा आँख के कॉर्नया का महादान करने वाले नेत्रदानी के परिजनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा l यह जानकारी समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, संरक्षक बिनोद सरावगी ,सहसचिव राजकुमार लढ़ा,राहुल ठाकुर और इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने दी है। इस अवसर पर डॉ अजय कुमार सिंह और पूर्णिया के सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता तथा रविन्द्र कुमार भी उपस्थित रहेंगे। सम्मान समारोह तेरापंथ भवन में शाम 6 बजे आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिये नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, सभी 25 वार्ड पार्षद, सभी सामाजिक,महिला, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।

जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र दान को लेकर लोंगों मे कायम अंधविश्वास को दूर कर अधिक से अधिक लोंगों मे जागरुकता लाकर नेत्र दान अभियान को गति देना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की आंखों की खोई रोशनी वापस मिल सके। कार्यक्रम की सफलता के लिए सुमन डागा, मुकेश राखेचा, निशांत गोयल, कुणाल केडिया, आदर्श गोयल आदि लगातार क्रियाशील हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story