डाक चौपाल का आयोजन किया गया
किशनगंज,13अगस्त(हि.स.)। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली नगर पंचायत में स्थित ब्रांच पोस्ट आफिस में मंगलवार को डाक विभाग की ओर से डाक चौपाल का आयोजन किया गया।
डाक चौपाल का मुख्य उद्देश्य पोस्ट आफिस में आधुनिक सेवाओं को लेकर लोगों को जागरूक करना तथा विभाग के विभिन्न व्यवस्थाओं का लाभ आदि की जानकारी डाक चौपाल में विस्तार पूर्वक दी गई। इस दौरान मौके पर आइबीपी मेनेजर किशनगंज, पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमास्टर नकीब अनवर, सहायक पोस्टमास्टर हरगोविंद लाल दास स्थानीय मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।