राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी


पटना, 16 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को आरक्षण को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तंज कहते हुए कहा कि उनके डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां हैं।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर लोकतंत्र का न केवल मजाक उड़ाने का काम किया, बल्कि संविधान में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर द्वारा दिए आरक्षण का भी मजाक उड़ाया है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के पिताजी राजीव गांधी ने जब मंडल कमीशन आया तब उसका विरोध किया। पूरा गांधी परिवार ने ही समय-समय पर आरक्षण का विरोध किया। कांग्रेस अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का काम कभी आंध्र प्रदेश में तो कभी कर्नाटक में करती है। कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है, यही कारण है कि जनता ने सही फैसला लेते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते रहे हैं कि इस देश में जब तक मोदी की सरकार है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंडित नेहरू ने भी आरक्षण का विरोध करने के लिए सभी तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था। यही नहीं, राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गरीबों, पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिले इसके लिए काम किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story