करंट लगने से बालक की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

WhatsApp Channel Join Now
करंट लगने से बालक की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम


अररिया 07 अगस्त(हि.स.)।

भरगामा थाना थाना क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के वार्ड संख्या 04 में बुधवार के दोपहर धीरेन्द्र धरकार के आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की करंट लगने से मौत हो गई।अंकित को करंट बिजली के खंभे की केबल से लगी।सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अचानक घटी घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।इधर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक अंकित के परिजनों ने बताया कि घर के बगल में बिजली के खंभे में लगे केबल में करंट रहता था।इसकी जानकारी अंकित को नहीं था।वे प्रत्येक दिन के भांति बुधवार को भी बिजली के खंभे के बगल से गुजर रहा था कि अचानक बिजली के करंट ने बालक को अपने चपेट में ले लिया और बिजली के खंभे में लगे केबल में फैले करंट की चपेट में आने से वह झुलसकर बेहोश हो गया।

लोगों ने यह देखा तो इसकी सूचना अंकित के परिजनों को को दी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल ले गए।जहां पर चिकित्सकों ने जांचकर उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों के अनुसार बिजली के खंभे में पहले भी करंट आने की घटना हो चुकी है। कई बार बिजली कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया गया,लेकिन जिम्मेदारों ने अनदेखी कर दी।

इस संबंध में बिजली विभाग के जेई अनुराग कुमार ने बताया कि पहले उन्हें किसी ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी,कि बिजली के खंभे में करंट आता है।उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी ने जानकारी दी होती तो वे बिजली के खंभे में आ रही करंट को ठीक करवाते।वहीं इस संबंध में भरगामा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि करंट लगने का क्या कारण है,यह तो जांच का विषय है।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इधर,बिजली की करंट से बालक की मौत हो जाने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिप सदस्य किरण देवी,समाजसेवी विजय सिंह यादव,माधव यादव,मिहिर मंडल,पिंटू यादव,कुणाल यादव,आशीष मंडल आदि ने पीड़ित परिजनों को प्रशासन से उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story