नरक निवारण चतुर्दशी पर अलीनगर के लगमा में होगा भव्य ‘विराट हिंदू सम्मेलन’, दत्तात्रेय होसबाले रहेंगे मुख्य वक्ता

WhatsApp Channel Join Now
नरक निवारण चतुर्दशी पर अलीनगर के लगमा में होगा भव्य ‘विराट हिंदू सम्मेलन’, दत्तात्रेय होसबाले रहेंगे मुख्य वक्ता


दरभंगा, 16 जनवरी (हि.स.)। नरक निवारण चतुर्दशी यानी 17 जनवरी के पावन अवसर पर अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के लगमा ग्राम में भव्य और दिव्य ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सांगठनिक जिला दरभंगा पूर्वी की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक नरमा स्थित भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ‘पप्पू सिंह’ के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं, जनसंपर्क और अधिकतम जन-भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए दरभंगा पूर्वी जिला भाजपा अध्यक्ष विनय कुमार पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन संस्कृति की रक्षा और सामाजिक एकजुटता के लिए ऐसे विराट आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है। यह सम्मेलन समाज को संगठित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

जिला महामंत्री संजय सिंह ‘पप्पू सिंह’ ने बताया कि इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके प्रेरणादायक संबोधन से क्षेत्र में वैचारिक चेतना और नई ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक अस्मिता और सनातनी गौरव के पुनर्स्थापन का एक महायज्ञ है। दत्तात्रेय होसबाले के मार्गदर्शन से युवाओं को अपनी जड़ों और धर्म के प्रति नई दिशा व प्रेरणा मिलेगी।

संजय सिंह ‘पप्पू सिंह’ ने यह भी कहा कि मिथिला की धरती सदियों से शास्त्रार्थ और आध्यात्मिक चिंतन का केंद्र रही है।

इस सम्मेलन के माध्यम से समाज में व्याप्त ऊंच-नीच और भेदभाव को समाप्त कर ‘समरस हिंदू समाज’ की परिकल्पना को साकार किया जाएगा। सम्मेलन के साथ आयोजित ‘श्री श्री 108 श्री रामावतारेश्वर बृहद अर्चा एवं रुद्राभिषेक’ से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक शांति और दिव्य ऊर्जा से ओत-प्रोत होगा।

उन्होंने कहा कि आज जब वैश्विक स्तर पर सनातन संस्कृति को चुनौती दी जा रही है, ऐसे समय में अलीनगर की धरती से उठने वाली एकजुटता की गूंज पूरे प्रदेश को संदेश देगी। उन्होंने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से इस सांस्कृतिक पुनर्जागरण का हिस्सा बनने की अपील की।

सम्मेलन के दौरान भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। क्षेत्र के समस्त सनातनी बंधुओं और मातृशक्ति से अधिक से अधिक संख्या में लगमा पहुंचकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।

बैठक में सांगठनिक जिला दरभंगा पूर्वी के कई पदाधिकारी, राजग समर्थित सैकड़ों कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें जिला महामंत्री शत्रुघ्न साहू, सरिता देवी, सुधा देवी, रिंकू देवी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज चौधरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तृपित यादव, विधानसभा संयोजक सुजीत चौधरी, गंगा राम सहनी, पंकज कंठ, रंजीत मिश्र, सुधीर सिंह, चंदन ठाकुर, सीताराम मांझी, बैधनाथ प्रसाद सिंह, इंद्रेश झा, महावीर सिंह, संजय झा, प्रकाश सहनी, कमलनाथ सिंह, रणधीर सिंह, ललित मोहन मिश्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

Share this story