सिटी सेंटर शतरंज में धान्वी बनी चैंपियन
किशनगंज,14अप्रैल(हि.स.)। सिलीगुड़ी में द्वितीय सिटी सेंटर ओपन प्राइज मनी रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुआ। इसमें नेपाल, सिक्किम, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, रायगंज, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों से कुल 281 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनके बीच प्रतिस्पर्धा कर अंडर 10 आयुवर्ग में अपने जिला तथा चेस क्रॉप्स की खिलाड़ी धान्वी कर्मकार चैंपियन बनी।उपरोक्त जानकारी रविवार को जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के सीईओ एवं घान्वी के पिता सह कोच कमल कर्मकार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के ओपन विभाग में सौरभ कुमार को 5वां एवं मुकेश कुमार को 7वां स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 8 आयुवर्ग में हार्दिक प्रकाश छठवें तथा अथर्व राज 10वें स्थान पर रहे। 60 आयु वर्ग में महासचिव शंकर नारायण दत्ता को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं नगद इनाम प्राप्त हुआ।
अंडर 8 विभाग में सार्थक आनंद तथा अंडर 10 विभाग में जयब्रतो दत्ता एवं अन्य भी पुरस्कृत किए गए। अपने जिले की टीम के विजेताओं को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी सहित अन्य उपाध्यक्षगण यथा अविनाश अग्रवाल, डा. शैलेंद्र, रूपेश कुमार झा, रिंकी झा, सुरेश तामांग, आयेशा खातून, मनोज मजूमदार, विशाल जैन, एजाज सोहेल, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह एवं अन्य ने बधाई दी। मौके पर उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, अभिभावक सत्यम कुमार साहा, मयंक प्रकाश एवं अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।