सिविल सर्जन ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, गायब मिले तीन डॉक्टर
बेगूसराय, 01 नवम्बर (हि.स.)। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार एवं डॉ. स्मृति किरण अनुपस्थित पाई गई है। सिविल सर्जन ने संबंधित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
निरीक्षण के दौरान रात्रि कालीन में एसएनसीयू में प्रतिनियुक्त चिकित्सक द्वारा बच्चों का सलाह का डिटेल्स नहीं दिया गया। जिस पर सिविल सर्जन ने नाराजगी व्यक्त किया है। भर्ती मरीजों का भी चिकित्सकों द्वारा डायग्नोसिस की विवरण नहीं लिखी गई थी। जिसमें सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी चिकित्सकों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दें की सभी मरीजों का डायग्नोस्टिक स्पष्ट रूप से लिखा हो।
निरीक्षण में एक गर्भवती महिला द्वारा बताया गया की आशा के द्वारा एक हजार रुपये लिया गया है। इस पर सिविल सर्जन ने डीएस डॉ. संजय कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि संबंधित महिला से आवेदन प्राप्त कर आशा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र भेजें तथा प्रसव से संबंधित क्षेत्र में आशा को आने से वर्जित करें। जिससे किसी प्रकार की गलत गतिविधि अस्पताल में नहीं हो।
निरीक्षण के दौरान बीएमएसआईसीएल के कार्य की समीक्षा की गई तथा विभिन्न जगह संचालित ट्रांसफर को एक जगह चिन्हित कर अधिष्ठापन करवाने की कार्रवाई का निर्देश उपाधीक्षक को दिया गया। ब्लड बैंक के शौचालय की साफ सफाई के लिए एजेंसी को कड़ी डांट लगाई गई। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम राजी, अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार एवं जिला लेखा प्रबंधक चतुर्भुज प्रसाद भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।