जीविका के रोजगार मेला में उमड़ी लोगों की भीड़, 2334 युवाओं ने कराया निबंधन

जीविका के रोजगार मेला में उमड़ी लोगों की भीड़, 2334 युवाओं ने कराया निबंधन
WhatsApp Channel Join Now
जीविका के रोजगार मेला में उमड़ी लोगों की भीड़, 2334 युवाओं ने कराया निबंधन


जीविका के रोजगार मेला में उमड़ी लोगों की भीड़, 2334 युवाओं ने कराया निबंधन


जीविका के रोजगार मेला में उमड़ी लोगों की भीड़, 2334 युवाओं ने कराया निबंधन


जीविका के रोजगार मेला में उमड़ी लोगों की भीड़, 2334 युवाओं ने कराया निबंधन


बेगूसराय, 06 दिसम्बर (हि.स.)। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका बलिया द्वारा आज रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन डीएम रोशन कुशवाहा, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, एसडीओ रोहित कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार एवं रोजगार प्रबंधक सुधीर कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।

रोजगार मेला में टाटा मोटर्स, होप केयर, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी, सिक्युरिटी लिमिटेड, लार्सन एंड टर्बो, ग्रेयबिज, इंफोवेली, अरविंद मिल्स, नवभारत फर्टिलाइजर, वेलस्पून इंडिया, एलआईसी, आरसेटी, विजन इंडिया एवं डुलक्स पेंट सहित 15 कंपनी शामिल हुए। जहां कि 2334 युवाओं ने अपना निबंधन कराया। सीधी भर्ती में 241, डीडीयूजीकेवाय में 54, आरसेटी में 104 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जीविका ने राज्य की आधी आबादी के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। जीविका के प्रयास से आधी आबादी सशक्त हुई है। दीदियों के हुनर को निखारने एवं बाजार उपलब्ध करवाने के लिए जीविका का प्रयास प्रशंसनीय है। अब तो जीविका द्वारा रोजगार मेला के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीएम ने जीविका को हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।

डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि जीविका युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर सक्रिय है। जीविका महिला सशक्तीकरण की एक शानदार मिसाल है। जीविका के कारण बिहार बदलाव की वाहक बन चुकी है। एसडीओ रोहित कुमार ने इस तरह के उपयोगी आयोजन के लिए जीविका को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार देने वाली कंपनियां चलकर हमारे पास आई है, इसका लाभ लेना चाहिए।

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार ने जीविका बेगूसराय की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में 27 हजार सात सौ से ज्यादा समूह में तीन लाख 33 हजार से ज्यादा दीदियां जुड़ी है। वे विभिन्न रोजगार परक गतिविधियों से जुड़कर अपना जीवन बदल रही हैं। उन्होंने दीदियों की बचत, बैंक ऋण आदि की चर्चा करते हुए जीविका दीदियों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण को रेखांकित किया।

रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने किया। उन्होंने नियोक्ता कंपनी के प्रतिनिधियों से बात की। कार्यक्रम का संचालन मैनेजर-एमएनई मनोज कुमार मधुकर एवं धन्यवाद ज्ञापन बीपीएम राजीव कुमार रंजन ने किया। विभिन्न कंपनियों द्वारा सीधी भर्ती में नियोजित युवाओं को जीविका के डीपीएम अविनाश कुमार, रोजगार प्रबंधक सुधीर कुमार एवं मैनेजर कॉम राजीव रंजन आदि ने नियोजन पत्र सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story