जिलाधिकारी के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, 59 आवेदकों की सुनी गईं समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, 59 आवेदकों की सुनी गईं समस्याएं


जिलाधिकारी के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, 59 आवेदकों की सुनी गईं समस्याएं


सारण, 26 दिसंबर (हि.स.)। छपरा समाहारणालय स्थित जिलाधिकारी के कक्ष में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 59 आवेदकों की समस्याओं को एक- एक कर सुना और उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

जनता दरबार में आए आवेदनों में सबसे अधिक संख्या राजस्व विभाग से जुड़ी रही। कुल 59 मामलों में से 30 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे, जिनमें भूमि विवाद, परिमार्जन और अतिक्रमण जैसी समस्याएं शामिल थीं। इसके अतिरिक्त भू-अर्जन के पांच, शिक्षा विभाग के चार, स्वास्थ्य विभाग के तीन, विद्युत विभाग दो, पंचायती राज एक और अन्य विभागों के चौदह मामले निम्नवत है।

जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्देशित किया कि इन समस्याओं का निराकरण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन-समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे धरातल पर जाकर मामलों की जांच करें ताकि आम जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story