मुख्यमंत्री भूमिहार-ब्राह्मण समाज की आबादी से ताकत नहीं तौलें : आशुतोष कुमार
बेगूसराय, 05 नवम्बर (हि.स.)। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूमिहार-ब्राह्मण समाज की आबादी पर नहीं जाएं। आबादी से ताकत नहीं तौलें। आज बेगूसराय में उमड़ी भीड़ का उत्साह बता रहा है कि हमलोग अपना हक कैसे लेंगे।
बेगूसराय के जीडी कॉलेज में रविवार को आयोजित भूमिहार-ब्राह्मण महापंचायत को संबोधित करते हुए आशुतोष कुमार ने कहा कि देश और राज्य में महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दलित, महादलित आयोग बना हुआ है। इन आयोगों में उस समुदाय के लोगों के लिए सरकार काम करती है। इसी प्रकार स्वर्ण आयोग को आगे बढ़ाने का काम क्यों नहीं किया जाता है।
आशुतोष ने कहा कि लोग कहते हैं भूमिहार कभी एक नहीं हो सकता है। वैसे लोग आज के इस महापंचायत को देख लें। देश के संविधान में यह लिखा है कि रंग, रूप, धर्म, भेद के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है, तो आजादी के 70 साल बाद भी भूमिहार-ब्राह्मण की स्थिति क्या है यह किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने मंच से आठ सूत्री मांगों के समर्थन में एकमत से सहमति मांगी।
उन्होंने कहा कि सरकार सवर्ण आयोग बनाते हुए उसके विकास के लिए काम करे। दस प्रतिशत आरक्षण सवर्णों को दिया जा रहा है, इसमें उम्र सीमा की बाध्यता नहीं हो। राज्य में भूमिहारों की स्थिति क्या है यह मुख्यमंत्री से छुपी हुई नहीं है। दलित-महादलित के नाम पर सैकड़ों स्कूल खोला गया। बिहार में भूमिहारों ने लाखों एकड़ जमीन विद्यालय को दान में दे दिया। लेकिन इन्हें जाति-समुदाय के नाम पर आगे बढ़ने से वंचित रखा जाता है।
इससे पहले कार्यक्रम संयोजक डॉ. सोनू शंकर के नेतृत्व में जीरोमाइल से विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा बिहार के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा जुलूस का समापन कार्यक्रम स्थल पर हुआ। हालांकि जीडी कॉलेज परिसर में आयोजित इस भूमिहार-ब्राह्मण महा पंचायत में जिले के कोई बड़े चेहरे नजर नहीं आए। लेकिन युवाओं का उत्साह खास देखा गया, वे राज्य और जिले के लिए कुछ करने के प्रति उत्साहित दिखे।
कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि समाज के राकेश मिश्रा, धीरज कांत, हेमा पांडेय, शिवेश मिश्रा एवं रंजीत भारती सहित दर्जनों कलाकार शामिल हुए तथा शमां बांध दिया। त्यागी समाज के अध्यक्ष बॉबी त्यागी, बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर, मृणाल माधव, सुनीता मिश्रा, गौतम ठाकुर, मेनका रमन एवं युवा समाजसेवी अंकित कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने समाज में एकजुटता की अपील किया। मंच संचालन पुष्कर सिंह, मनोज कुमार एवं राहुल कुमार कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।