हथियार और स्मैक के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना अंतर्गत एक अपराधर्मी को 01 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतुस, 02 मोबाइल एवं 14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी सिटी एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उल्लेखनीय है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई के हॉट-स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की सुलतानगंज थाना कांड सं 23/2026 के वादी के हत्या की फिराक में एक अपराधकर्मी मृत्युंजय यादव अवैध हथियार लेकर घुम रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के क्रम में एक अपराधकर्मी मृत्युंजय यादव पिता-आमीर यादव सा०-कोलगामा थाना-सुलतानगंज जिला-भागलपुर को कोलगामा बगीचा से 01 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतुस, 02 मोबाइल, 14 ग्राम स्मैक एवं 2260/-रू नगदी के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पुछ-ताछ कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ सुल्तानगंज थाना में पांच मामले दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

