हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार, अपराध की योजना विफल
बेगूसराय, 25 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर डी.सी. सिंह पेट्रोल पंप के समीप होने वाली बड़ी अपराधिक घटना की योजना विफल कर दिया है। मौके पर से एक बदमाश को एक देशी पिस्तौल एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि डी.सी. सिंह पेट्रोल पंप के समीप एक लड़का हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के चक्कर में है। सूचना मिलते ही मेरे निर्देश पर नगर थाना के पुअनि कौशलेन्द्र प्रसाद सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंचे।
लेकिन पुलिस टीम को देखते ही अपराधी भागने लगे। इसके बाद गश्ती पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा निवासी पियूष कुमार को पकड़ा गया। तलाशी में एक देशी पिस्तौल एवं दो गोली बरामद किया गया। पूछताछ एवं अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।