कोढ़ा में अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
कटिहार, 20 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर अहिमाचक गांव की ओर घूम रहा है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ अहिमाचक गांव पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति की पहचान सतीश कुमार सिंह (32वर्ष) पिता अर्जुन सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी ग्राम खैरिया वार्ड न.-04, थाना कोढ़ा जिला कटिहार का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

