स्टेडियम के सौंदर्यीकरण को लेकर सांसद को ज्ञापन
अररिया, 06 जनवरी(हि.स.)। अररिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अररिया स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम एवं अररिया कॉलेज स्टेडियम के सौंदर्यीकरण एवं अत्याधुनिक खेल मैदान बनाने को लेकर मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ओमप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद के आवास पर जाकर मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने नेताजी सुभाष स्टेडियम और अररिया कॉलेज स्टेडियम को आधुनिक बनाने और उनके सौंदर्यीकरण को लेकर कई सुझाव भी सांसद को सुझाया गया।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एसोसिएशन के सदस्यों के सुझाव का स्वागत करते हुए सकारात्मक रूप से अतिशीघ्र कार्य करवाने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

