राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट मैच में जमुई की टीम ने सेमीफाईनल में किया प्रवेश

राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट मैच में जमुई की टीम ने सेमीफाईनल में किया प्रवेश
WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट मैच में जमुई की टीम ने सेमीफाईनल में किया प्रवेश


राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट मैच में जमुई की टीम ने सेमीफाईनल में किया प्रवेश


सहरसा,30 नवंबर (हि.स.)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आठवें दिन गुरुवार को राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर 19 बालक खेल प्रतियोगिता का पहला मैच आउटडोर स्टेडियम में सहरसा बनाम बेगुसराय के बीच खेला गया। निर्धारित 20-20 ओवरों के इस मैच में टॉस सहरसा के कप्तान उज्जवल कुमार ने जीता एवं बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते सहरसा की टीम 18.2 ओवर में मात्र एक सौ रन बना कर ऑल आउट हो गयी।

सहरसा की ओर से शाहिल ने 17 एवं रौशन ने 15 रनों का योगदान दिया।वही निर्धारित 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगुसराय की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया।दूसरा मैच जमुई बनाम लखीसराय के बीच 15-15 ओवर का खेला गया।जिसमें जमुई के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। जमुई के तरफ से सचिन कुमार ने 52 व कृष्णा कुमार ने 42 रनों का योगदान दिया।वहीं 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय के टीम ने 14.3 ओवर में अपने सभी विकेट खो कर मात्र 78 रन बनाये।

मैच को जमुई ने 68 रनों से जीतकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। टुर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को जमुई एवं बेगुसराय के बीच खेला जायेगा।इसमें विजेता टीम शनिवार को सुबह नौ बजे से सिवान के साथ खिताबी मुकाबले के लिए मैच खेलेगी। स्टेडियम में निर्णायक जितेन्द्र कुमार, मनोहर कुमार, विश्वनाथ कुमार, राजीव कमल मिश्रा ने निर्णायक के रूप में सक्रिय भुमिका निभाई एवं स्कोरर के रूप में मनमोहन कुमार विक्की थे।

इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी,चयनकर्ता रौशन कुमार सिंह धोनी एवं बादल बनर्जी के अलावे प्रतियोगिता सफल संचालन में सैयद शमी अहमद, प्रमोद कुमार झा, दीपक कुमार, राणा रंजन सिंह, चंद्रशेखर खां, मनोरंजन कुमार सिंह, धर्मेंद्र नारायण सिंह, शशिभूषण कुमार, नीतिश कुमार, अमृत कुमार, दर्शन कुमार सिंह, चंदन कुमार, हरेंद्र नारायण सिंह,त्रिदेव कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, राणा रंजन सिंह,इन्द्रमोन झा,विकास कुमार, शिवेश रंजन, मनीष कुमार खां, जीतेंद्र साह सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story