क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश
किशनगंज,17अक्टूबर(हि.स.)। दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे। कुछ दिनों बाद ही ये सभी पर्व है। ऐसे में विशेष सतर्कता अपेक्षित है।
यह निर्देश गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पुलिस सभागार भवन में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे। एसपी ने कहा कि पर्व त्योहारों को लेकर क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे। थानाध्यक्ष क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की सूची बनाएंगे। एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि काली पूजा को लेकर अपने थाना क्षेत्रों में यह देखें की कहां कहां पूजा होती है। सुरक्षा को लेकर क्या क्या व्यवस्थाऐं करनी है। यह भी पहले से तय करें।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।