भाकपा माले के बैनर तले किसान-मजदूरों का आक्रोश मार्च

WhatsApp Channel Join Now
भाकपा माले के बैनर तले किसान-मजदूरों का आक्रोश मार्च


बक्सर, 06 जनवरी (हि.स.)। राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाकपा माले के बैनर तले किसान-मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाला। इसका नेतृत्व प्रखंड सचिव वीरेंद्र सिंह ने किया। यह मार्च राजपुर बाजार से होते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचा, जहां यह एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार बुलडोजर अभियान के जरिए गरीबों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर दलित-गरीबों की बस्तियां उजाड़ी जा रही हैं, जो न्यायसंगत नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को कमजोर कर मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं, जबकि कोरोना काल में इसी योजना ने गरीबों को बड़ा सहारा दिया था। कम मजदूरी और भुगतान में देरी की समस्या हल करने के बजाय कानून को ही समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

छह सूत्री मांग पत्र में गरीब बस्तियों को उजाड़ने पर रोक, बसावट के अनुरूप आवासीय भूमि देने, पीएम आवास योजना की राशि बढ़ाकर पांच लाख करने, मनरेगा की पुनर्बहाली, तथा जल-जंगल-जमीन पर आदिवासी और वनवासियों के अधिकारों की गारंटी की मांग की गई। यह मांग पत्र बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को सौंपा गया। मार्च में आनंद प्रकाश राम, दिनेश कुमार राम सहित अन्य शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story