शहादत दिवस पर भाकपा माले ने शहीद कामरेड दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
शहादत दिवस पर भाकपा माले ने शहीद कामरेड दी श्रद्धांजलि


अररिया 01 जनवरी(हि.स.)।

अररिया आरएस स्थित भाकपा (माले) के कार्यालय में गुरुवार को शहीद कामरेड सत्यनारायण और कामरेड कमलेश्वरी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

भाकपा(माले) के जिला सचिव कामरेड रामबिलास पासवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहीद साथियों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद कामरेड के लिए जमकर नारेबाजी की।

मौके पर कामरेड रामबिलास पासवान ने कहा कि वर्तमान में सामंतवाद और पूंजीवाद की सरकार चल रही है, जिसे उखाड़ फेंकने के लिए एक मजबूत आंदोलन की आवश्यकता है।

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की बुलडोजर नीति की कड़ी आलोचना की। उन्होंने मांग की कि गरीबों और दलितों के घरों पर बुलडोजर चलाना बंद किया जाए।उन्होंने कहा कि जब तक सरकार गरीबों को रहने के लिए घर और जमीन की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती, तब तक बुलडोजर चलाने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों को तबाह करने की प्रशासनिक नीति पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण या विकास के नाम पर सड़क और रेल परियोजनाओं के बहाने गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। सरकार से विस्थापितों का तत्काल पुनर्वास सुनिश्चित करने की मांग की गई। मौके पर रामेश्वर ऋषिदेव, बिच्छू ऋषिदेव, माधुरी ऋषिदेव, शंभू ऋषिदेव, बबलू टुडू, जनता टुडू, संजय हंसदा,शांति देवी, किरण देवी, पूजा देवी, पूनम देवी, ममता देवी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story