दीपांकर भट्टाचार्य ने अंतरिम बजट को अमीर को और अधिक अमीर बनाने वाला बजट करार दिया

WhatsApp Channel Join Now
दीपांकर भट्टाचार्य ने अंतरिम बजट को अमीर को और अधिक अमीर बनाने वाला बजट करार दिया


दीपांकर भट्टाचार्य ने अंतरिम बजट को अमीर को और अधिक अमीर बनाने वाला बजट करार दिया


अररिया 01 फरवरी(हि.स.)।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट को अमीर को और अधिक अमीर और कॉरपोरेट घरानों के लिए पेश किया गया बजट करार दिया।

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि आज देश में गरीबी,बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और इसको रोकने के लिए बजट में किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार केवल अडानी जैसे पूंजीपतियों को बढावा देने के लिए काम कर रही है। बजट में भी मुट्ठीभर पूंजीपतियों को अमीर बनाने के लिए बजट पेश किया गया है।जिसमे देश के निम्न वर्गों का ख्याल नहीं रखा गया है।

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य फारबिसगंज में ये बातें कही।दीपांकर भट्टाचार्य फारबिसगंज से पूर्णिया तक के पदयात्रा कार्यक्रम की शुरुआत को लेकर पहुंचे थे।जहां बजट पर उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story