भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर प्रतिवाद मार्च
मधुबनी, 24 सितंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय स्थित मालेनगर से मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। भाकपा-माले के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत मालेनगर स्थित भाकपा-माले के जिला कार्यालय से कामरेड विशम्भर कामत के नेतृव में मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन प्रतिवाद मार्च किया।
अवसर पर कामरेड माले नेता ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि दलित–गरीबों की हत्याएं,नवादा मे दलित भूमिहीनों की बस्ती जलाने और बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च में मोहम्मद ईमरान, दुर्गेश कामत, गंगा साह, इस्लाम नदाफ, मोहम्मद रब्बानी, प्रमोद राम,सोनू पासवान, योगी पासवान, राम पासवान, लक्ष्मी देवी, नजराना खातून सहित अन्य माले कार्यकर्ता शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।