कोर्ट का आदेश से मकान कराया गया खाली

WhatsApp Channel Join Now
कोर्ट का आदेश से मकान कराया गया खाली


भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी खंजरपुर मोहल्ले में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब कोर्ट के आदेश पर एक मकान को खाली कराया गया।

इस मकान में शंभू दिन राय अपने परिवार के साथ कई पीढ़ियों से रह रहे थे। वहीं मन्नू राय ने इस मकान पर अपना अधिकार जताते हुए करीब 30 वर्ष पूर्व न्यायालय में टाइटल सूट दायर किया था। लंबे समय तक चले इस कानूनी विवाद के बाद अदालत ने मन्नू राय के पक्ष में फैसला सुनाते हुए मकान खाली करने का आदेश दिया।

आदेश के अनुपालन में कोर्ट से आए कर्मी और बरारी थाना की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शंभू दिन राय और उनकी पत्नी पूनम देवी ने विरोध किया। दंपति का आरोप है कि उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया और अचानक पुलिस के साथ कार्रवाई की गई।

मकान खाली कराने के दौरान पुलिस और कोर्ट कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने शंभू दिन राय और उनके बेटे को कुछ देर के लिए बरारी थाना ले जाकर समझाया। वहीं पूनम देवी को मौके पर शांत कराया गया। काफी प्रयासों के बाद अंततः मकान खाली करा लिया गया। कोर्ट के फैसले के बाद मकान मन्नू राय को सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story