उज्ज्वला योजना का मुफ्त गैस कनेक्शन देने के नाम पर 3 से 4 हजार की अवैध वसूली

WhatsApp Channel Join Now
उज्ज्वला योजना का मुफ्त गैस कनेक्शन देने के नाम पर 3 से 4 हजार की अवैध वसूली


नवादा, 06 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के राजौली में निशा भारत गैस एजेंसी पर लाभुकों से तीन से चार हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप उपभोक्ताओं ने मंगलवार को हंगामा करते हुए कार्रवाई मांग की है ।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवार की महिलाओं को धुआँ, लकड़ी, गोयथे और कोयले जैसे पारंपरिक ईंधनों से होने वाली गंभीर बीमारियों से महिलाओं को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का लक्ष्य गरीब परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराकर स्वच्छ ईंधन तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना था। लेकिन रजौली प्रखंड के सती स्थान स्थित निशा भारत गैस एजेंसी ने सरकार की इस जनकल्याणकारी मंशा पर पानी फेर दिया है।

उपभोक्ताओं से तीन से चार हजार अवैध रूप की वसूली के आरोप ने सरकार की योजनाओं पर पानी फेर दिया है। आरोप है कि उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभुकों से गैस कनेक्शन देने के नाम पर एजेंसी द्वारा तीन से चार हजार रुपये तक की अवैध वसूली खुलेआम की जा रही है। इस गैरकानूनी वसूली से गरीब लाभुक खासे परेशान हैं और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है।

लाभुक सरिता देवी ने बताया कि उन्होंने करीब चार वर्ष पूर्व उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उनका नाम लाभुक सूची में भी शामिल है, बावजूद इसके उन्हें आज तक गैस कनेक्शन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जब वे निशा भारत गैस एजेंसी पहुंचीं तो वहां कार्यरत कर्मी संतोष कुमार ने उनसे तीन हजार रुपये की मांग की और साफ शब्दों में कहा कि जब तक पैसा नहीं दिया जाएगा, तब तक गैस कनेक्शन नहीं मिलेगा।

कारी देवी ने भी इसी तरह का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एजेंसी में कार्यरत संतोष नामक व्यक्ति उनसे कभी तीन हजार तो कभी चार हजार रुपये की मांग करता है और बिना पैसे दिए कनेक्शन देने से इनकार कर देता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी कई लाभुकों से इस तरह की अवैध वसूली की जा चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अब तक निशा भारत गैस एजेंसी के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे एजेंसी कर्मियों के हौसले बुलंद हैं। इस लापरवाही के कारण गरीब लाभुकों में भारी आक्रोश व्याप्त है और वे प्रशासन से शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।कई बार शिकायत मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया और कड़ी फटकार लगाकर कार्यवाई के लिए निर्देशित भी किया गया है ।लेकिन आजतक इसके स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है। सूत्रों की माने तो निशा भारत गैस एजेंसी के द्वारा हर पंचायत में वसूली के लिए बतौर दलाल नियुक्त किया गया है। अधिकारियों के निकम्मापन के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story