सहकारिता मंत्री ने धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
सहकारिता मंत्री ने धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के दिए निर्देश


बक्सर, 13 जनवरी (हि.स.)।

जिला अतिथि गृह में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सभी विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही सहकारिता से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को विभागीय कार्यों एवं योजनाओं को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले को निर्धारित 1,28,796 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध अब तक मात्र 31 प्रतिशत धान की अधिप्राप्ति हुई है। ब्रह्मपुर एवं डुमरांव प्रखंडों में कम प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

मंत्री ने धान अधिप्राप्ति में पारदर्शिता, छोटे किसानों को प्राथमिकता देने तथा निर्धारित समय सीमा में भुगतान सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर पैक्सों द्वारा संचालित सीएससी केंद्र, जन औषधि केंद्र सहित भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

उन्होंने पैक्सों में अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने तथा आदर्श कार्मिक सेवा नियमावली के तहत नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त पीवीसीएस, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन एवं बुनकर सहकारी समितियों के विस्तार पर बल देते हुए इन्हें रोजगारपरक बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला एवं प्रमंडलीय स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story