संविधान दिवस पर राजद ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन

संविधान दिवस पर राजद ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
संविधान दिवस पर राजद ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन


अररिया, 26 नवंबर(हि.स.)। फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ स्थित राजद कार्यालय में पार्टी की ओर से रविवार को संविधान दिवस के मौके पर ग्राम चौपाल लगाया गया। युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रेहान नाजिम की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल का संचालन अमित पूर्वे ने किया।

भारत में जातीय गणना की मांग,देश में व्याप्त कमरतोड़ महंगाई,गरीबी, भुखमरी से त्रस्त जनता तथा नई शिक्षा नीति के विरोध को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रेहान नाजिम ने कहा केंद्र सरकार के गलत नीतियों और लिए गए निर्णय के कारण देश की आर्थिक स्थिति चरमराने और महंगाई पर रोक लगा पाने में अक्षम करार दिया। 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार उखाड़ फेंकने की अपील की। बिहार में महागठबंधन की सरकार द्वारा की जा रही जनहित के कामों से, वादे के अनुसार युवाओं को मिल रहे नौकरियों से, बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू करने से केंद्र की सरकार पर घबराकर आपा खो बैठने का आरोप लगाया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख सह राजद प्रदेश सचिव सुरेश पासवान सहित कई पार्टी नेता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story