जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
WhatsApp Channel Join Now
जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस


सहरसा/मधेपुरा,26 नवंबर (हि.स.)।संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा कार्यालय में ब्रजकिशोर सिंह प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन ब्रजकिशोर सिंह सहित अन्य न्यायाधीश गणों के हाथों दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रुप से किया गया।

संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान न्यायाधीश ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता व जन्मदाता है। आज हमलोग उनके द्वारा बनाये गए संविधान के अनुरूप ही काम है। उनका एक ही सपना था दलित, शोषित, गरीब बेसहारा लोगों को उचित न्याय मिले।

मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे राजेश कुमार ने कहा कि लोगो को उचित न्याय मिले, सबको समानता का अधिकार हो ऐसा बाबा साहब का कहना था।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story