निलंबित सिपाही के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू

WhatsApp Channel Join Now

कटिहार, 05 जनवरी (हि.स.)। कटिहार जिलाबल के निलंबित सिपाही-486 उतीश कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है। सिपाही उतीश कुमार पिता नवल यादव ग्राम बरसाती वरतर थाना मानपुर जिला नालंदा के विरुद्ध नालन्दा और मुंगेर में दर्ज मामलों के उपरांत कटिहार जिला विभागीय जाँच (कार्यवाही) सं.-22/2023 प्रारंभ की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही उतीश कुमार लंबे समय से कर्तव्य से अनुपस्थित हैं और विभागीय कार्यवाही में अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं। उन्हें पत्र के माध्यम से बार-बार सूचित किया गया है, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए हैं।

अब उनके विरुद्ध संचालित विभागीय जाँच में अंतिम निर्णय लिया जाना है। सिपाही उत्तीश कुमार को 15 दिनों के अन्दर कर्तव्य पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा। यदि वे निर्धारित समयावधि के अन्दर बचाव पक्ष प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो यह समझा जायेगा कि उनके पास अपने पक्ष में कुछ नहीं कहना है और संचालन में आये तथ्यों के आधार पर इस विभागीय कार्यवाही में सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story