जेल से रची गई दो युवकों के हत्या की साजिश नाकाम, कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जेल से रची गई दो युवकों के हत्या की साजिश नाकाम, कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार


जेल से रची गई दो युवकों के हत्या की साजिश नाकाम, कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार


बेगूसराय, 01 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस ने बेगूसराय जेल से रची गई दो युवकों के हत्या की साजिश को विफल करते हुए कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। टेक्निकल सेल के इनपुट पर यह सफलता बलिया थाना क्षेत्र में मिली है।

बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के मंझनपुर में रह रहे खगड़िया निवासी शंकर यादव द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दो व्यक्तियों के हत्या करने की योजना बनाने की सूचना मिली थी। जेल में बंद सोनू ने खगड़िया निवासी स्मैक के धंधे में शामिल अपने प्रतिद्वंदी पिंटू एवं बिट्टू के हत्या की साजिश रची थी।

सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी विनय कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मेरे निर्देशानुसार मंझनपुर गांव में शंकर यादव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी कर दिया। छापेमारी में शंकर यादव एवं उसके भाई सोहन यादव को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से दो देशी पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, एक गोली का विंडोलिया एवं 35 जिंदा गोली बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि बेगूसराय जेल में बंद स्मैक कारोबारी शालिग्रामी निवासी सोनू कुमार उर्फ सुमन कुमार एवं खगड़िया जिला स्थित कोठिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुभाष यादव ने षड्यंत्र करते खगड़िया के बलुआही निवासी पिन्टु यादव एवं एनएसी रोड निवासी बिट्टु कुमार यादव की हत्या करवाने की साजिश रची थी।

एसपी ने बताया कि हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के एक दर्जन मामले का आरोपी शंकर यादव हत्या के मामले में बेगूसराय जेल में बंद था। सात वर्ष की सजा काटकर दो महीने पहले ही जेल से निकला। जेल में रहने के दौरान ही सोनू ने स्मैक कारोबार के प्रतिद्वंद्वी पिंटू और बिट्टू के हत्या की साजिश रची थी। जेल से निकलने के बाद शंकर यादव ने जब फिर से कांट्रेक्ट किलिंग के धंधे में पांव रखा तो सोनू ने दो लाख में दोनों प्रतिद्वंद्वी के हत्या की सुपारी दी थी।

शंकर यादव जेल से निकलने के बाद अपने इस पहले कांट्रेक्ट किलिंग में भाई सोहन को भी शामिल कर लिया तथा दोनों घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन की पुलिस की टेक्निकल सेल एवं जेल मॉनिटरिंग सेल ने बेहतर कार्य करते हुए साजिश का पर्दाफाश कर दिया। दो युवकों की हत्या को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पूरी पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story