कॉन्सम एकादश की टीम पहुंची क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में
अररिया, 22 फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज काली मेला ग्राउंड में पूर्व चेयरमैन स्व. अरविन्द यादव की स्मृति में चल रहे कॉन्सम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को कॉन्सम एकादश फारबिसगंज की टीम ने सिमराहा को पराजित किया और फाइनल मैच में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
कॉन्सम एकादश के कप्तान आतिश कुमार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लेते हुए पहले बल्लेबाजी के लिए सिमराहा एकादश की टीम को आमंत्रित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमराहा एकादश की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए।सिमराहा की ओर से राजा मंडल ने 34,भोले ने 25 रनों का योगदान अपने टीम को दिया।वहीं कॉन्सम एकादश के सबसे किफायती गेंदबाज बबलू लेफ्टी रहा,जिन्होंने चार विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी कॉन्सम एकादश की शुरुआत कप्तान आतिश और अमरेंद्र ने किया।अमरेंद्र ने 18 और आतिश ने 26 रन बनाए।टीम में सुमित ने 25,अंशु नाबाद 28 और राजीव मंडल अर्द्ध शतकीय पारी खेली।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड आज के मुख्य अतिथि उप मुख्य पार्षद नूतन भारती और जदयू के प्रदेश सचिव रमेश सिंह ने अच्छी गेंदबाजी के लिए बबलू लेफ्टी को दिया।वहीं अंशु के हैट्रिक छक्के लगाने पर अक्षय ट्रेडर्स की ओर से अमित उर्फ डिंपल चौधरी ने उसे एक हज़ार का नगद पुरस्कार प्रदान किया।मैच में अंपायर की भूमिका में जितेंद्र और मोनू, स्कोरर की भूमिका में राहुल सिंह रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।