प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट के साथ की बैठक
पटना, 20 दिसंबर (हि.स.)। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अध्यक्षता में प्रदेश प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पार्टी की नीतियों और आगामी योजनाओं पर प्रवक्ताओं को आवश्यक सुझाव दिया. साथ ही उन्होंने पार्टी के पक्ष में सकारात्मक और पार्टी नेतृत्व के योजनाओं के अनुरूप बातों को मीडिया में रखने पर जोर देते हुए कहा कि बिहार की आम जनता हमारी ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है, जब सत्ता पक्ष ने वोट चोरी से और झूठे वादों से राज्य में सत्ता प्राप्त कर सूबे की जनता की उम्मीदों को बुलडोजर से तोड़ने का रोज काम कर रही है ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनकी आशाओं और आकाँक्षाओं को आवाज दें. साथ ही हमारा फर्ज बनता है कि जनता से जुड़े मुद्दों पर बेहतर तरीके से जिम्मेदारी के साथ खड़े होकर लोकतंत्र की मजबूती को बुलंद करें।
इसके अलावे आज सभी फ्रंटल संगठनों, मोर्चा और विभागों की बैठक सम्पन्न हुई.
इस बैठक में सभी फ्रंटल अध्यक्षों को प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आवश्यक निर्देश दिया साथ ही संगठन की मजबूती पर विशेष जोर दिया गया।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सोशल मीडिया चेयरमैन सौरभ सिन्हा, प्रवक्ता पूर्व विधायक प्रतिमा कुमारी दास, अमित कुमार टुन्ना, डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, शिशिर कौन्डिल्य, असित नाथ तिवारी, रूपम यादव, पंकज यादव, संजीव कर्मवीर, डॉ. हसनैन कैसर सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

