कांग्रेस प्रवक्ता सुमन मल्लिक का रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस प्रवक्ता सुमन मल्लिक का रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग


अररिया, 10 अक्टूबर(हि.स.)।

कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन नवल टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की।

मल्लिक ने कहा की उनके असामयिक निधन से केवल भारतीय उद्योग को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गहरा सदमा हुआ है। श्री मल्लिक ने कहा की उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लोगों के बेहतरी के लिए समर्पित किया था। उन्होंने कहा की मानवता को सबसे बड़ी दौलत मानने वाले स्व. रतन टाटा जी समस्त देशवासियों के हृदय में सदैव जीवित रहेंगे और उनके निधन से देश के उद्योगजगत के एक युग का अंत हो गया।

मल्लिक ने कहा की स्व. टाटा देश के हितों को प्राथमिकता देने वाले एकमात्र उद्योगपति थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story