पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पुण्यतिथि और जयंती पर याद किये गए लौहपुरुष सरदार पटेल
अररिया, 31अक्टूबर(हि.स.)। फारबिसगंज नगर कांग्रेस की ओर से मंगलवार को शहर के बंगाली टोला स्थित पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वर्गीय डूमर लाल बैठा जी के निवास स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस तथा लौह पुरुष सरदार बल्लव भाई पटेल की 148वी जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।
कार्यकम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष गुलाब चन्द्र ऋषिदेव ने की। उन्होंने कहा कि स्व.इंदिरा गांधी के साहस के कारण की पाकिस्तान का दो टुकड़ा हुआ।पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश एक अलग देश बना।इंदिरा गांधी आयरन लेडी के रूप में जानी जाती थी और कड़े निर्णय लेने के लिए गुरेज नहीं करती।उन्होंने भारत की एकता,अखंडता और अक्षुण्णता को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि भारत की संविधान सभा में वरिष्ठ सदस्य होने के नाते सरदार पटेल संविधान को आकार देने वाले प्रमुख नेताओं में से एक थे।स्वतंत्र देश में राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता संपूर्ण और समझौताविहीन थी , जिसके कारण उन्हें ''भारत का लौह पुरुष'' की उपाधि मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।