मुजफ्फरपुर की घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का दौरा, पीड़ित परिवार से मिले
पटना, 16 दिसंबर (हि.स.)। मुजफ्फरपुर जिले में पिता द्वारा अपने बच्चों के साथ फांसी लगाने की घटना जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, को लेकर मंगलवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने शिष्टमंडल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और गहरी संवेदना व्यक्त की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस बैंकों के कारण लगातार सूबे में अप्रिय घटनाएं घट रही हैं और सरकार इस पर लगाम लगाने के बजाय केवल मीडिया बयानबाजी कर रही है। यह घटना केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि समाज और सरकार की नीतिगत विफलताओं का परिणाम है। अत्यधिक गरीबी, बेरोज़गारी और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्ज़ के दबाव ने एक परिवार को इस भयावह कदम के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को न तो समय पर आर्थिक सहायता मिल रही है और न ही उन्हें शोषण से बचाने की कोई प्रभावी व्यवस्था है।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने राज्य सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को अविलंब समुचित मुआवज़ा दिया जाए, जीवित बचे बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाए तथा माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्ज़ और उनके कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को गंभीरता से सक्षम मंच पर उठाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ वरिष्ठ नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन,मयंक मुन्ना एवं स्थानीय कांग्रेस नेता तथा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

