निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई 

WhatsApp Channel Join Now

Muzaffarpur, 3 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार विधानमंडल दल के कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र एयान अहमद खान और जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल मे संघटक रहे उमेश चन्द्र प्रकाश के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने शोक व्यक्त करते हुये कहा है कि इस दुखद घड़ी मे जिले के कांग्रेसजनो की संवेदना उनके परिजनो के साथ है ।

जिलाप्रवक्ता समीर कुमार, महेन्द्र श्रीवास्तव , केदार सिंह पटेल, त्रिभुवन पटेल, कुणाल सहाय, मोजक्कीर रहमान, सविता श्रीवास्तव, प्रभात चन्द्र, गोपाल मिश्र, रितेश कुमार सिन्हा , विकास कुमार टुल्लु, मो अब्दुल्लाह, ललित यादव , मुकेश कुमार राम, हामिद अनवर, मोहन कुमार , नमण शर्मा ,मो आदिल रजा , राजु सहनी , शादिक अली ने शोक व्यक्त किया ।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कुमार

Share this story