अतिपिछड़ा कांग्रेस कमिटी की बैठक सम्पन्न, मनाई गई सावित्री बाई फुले की जयंती

WhatsApp Channel Join Now
अतिपिछड़ा कांग्रेस कमिटी की बैठक सम्पन्न, मनाई गई सावित्री बाई फुले की जयंती


अतिपिछड़ा कांग्रेस कमिटी की बैठक सम्पन्न, मनाई गई सावित्री बाई फुले की जयंती


पटना, 03 जनवरी (हि.स.)। बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम परिसर में अतिपिछड़ा कांग्रेस कमिटी की बैठक आज हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिपिछड़ा विभाग का प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण पंडित ने की।

बैठक में बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जिला एवं प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेताओं की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर महान समाज सुधारक एवं नारी शिक्षा की प्रेरणास्रोत सावित्री बाई फुले जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। सभी उपस्थित नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सामाजिक न्याय, समानता एवं शिक्षा के प्रति उनके योगदान को नमन किया।

बैठक में संगठनात्मक एवं राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अतिपिछड़ा वर्ग के ढांचागत व सांगठनिक विस्तार की कार्य योजना तथा आगामी जनआंदोलनों एवं संघर्ष के एजेंडा पर मंथन किया गया।

अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण पंडित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय, अतिपिछड़ा वर्ग के अधिकारों और शिक्षा के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है तथा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा। बैठक के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों ने संगठन की मजबूती, सामाजिक न्याय और अतिपिछड़ा वर्ग के हित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Share this story