छपरा एएनएम नर्स प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए काँग्रेस ने गठित की चार सदस्यीय कमेटी

WhatsApp Channel Join Now
छपरा एएनएम नर्स प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए काँग्रेस ने गठित की चार सदस्यीय कमेटी


पटना, 31 दिसंबर (हि.स.)। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने छपरा स्थित ‘श्रेया क्लिनिक एंड ट्रॉमा’ में कार्यरत एक एएनएम नर्स की संदिग्ध मृत्यु के मामले को अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मानते हुए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है।

गौरतलब है कि दिनांक 26 दिसंबर 2025 को संबंधित एएनएम नर्स का शव रेलवे ट्रैक के समीप बरामद किया गया था। मृतका के परिजनों द्वारा नर्सिंग होम संचालक एवं अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म एवं नृशंस हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और चिंता उत्पन्न कर दी है।

मामले की निष्पक्ष, गहन एवं वस्तुनिष्ठ जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित यह उच्च स्तरीय कमेटी दिनांक 2 जनवरी 2026 को छपरा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेगी, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी तथा संबंधित पक्षों से जानकारी प्राप्त कर विस्तृत जांच के उपरांत अपनी रिपोर्ट बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।

उच्च स्तरीय जांच कमेटी के सदस्य निम्नलिखित हैं, कृपानाथ पाठक, पूर्व मंत्री, बिहार, कामेश्वर सिंह विद्वान पूर्व जिलाध्यक्ष, सारण जिला कांग्रेस कमेटी अरविन्द लाल रजक, पूर्व महासचिव, प्रदेश कांग्रेस, शशि रंजन, अध्यक्ष, पटना महानगर कांग्रेस कमेटी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने हेतु हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Share this story