कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. जावेद जीत की ओर, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
किशनगंज,04जून(हि. स.)। संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी डाॅ. जावेद आजाद जीत की ओर आगे बढ़ रहे है। 57195 वोट से वो आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. जावेद आजाद को 3,75,270 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर 3,18,075 वोट से JDU से मुजाहिद आलम चल रहे हैं। AIMIM से अख्तरुल ईमान को अबतक 2,89,861 वोट मिले हैं। यहां की सीट सीमांचल की सबसे हॉट सीट है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर जश्न मनाया है। एक दूसरे को जीत की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। किशनगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र से आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन से प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस ने सांसद डाॅ. मो. जावेद को टिकट देकर दुबारा मैदान में उतारा था। वही एनडीए प्रत्याशी के रूप जेडीयू ने कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को चुनावी मैदान में टिकट दिया गया है। वही इस क्षेत्र एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान खुद मैदान में है। 26 अप्रैल को हुए वोटिंग का प्रतिशत 64.46% फीसदी रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।