मैथिल साहित्यकार के निधन पर इवनिंग कॉलेज में शोक सभा आयोजित

मैथिल साहित्यकार के निधन पर इवनिंग कॉलेज में शोक सभा आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
मैथिल साहित्यकार के निधन पर इवनिंग कॉलेज में शोक सभा आयोजित


सहरसा,04 दिसंबर (हि.स.)। मैथिली साहित्य के साहित्यकार जगदीश नारायण के आकस्मिक निधन से कोसी के शिक्षा जगत में शोक व्याप्त है। उनके निधन की सूचना पर इवनिंग कॉलेज परिसर में महाविद्यालय प्राचार्य मधुलता कुमारी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। दिवंगत साहित्यकार एवं प्रोफेसर जगदीश बाबू के निधन पर शिक्षा जगत में उनके उपलब्धि पर प्राचार्य महोदय द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रकाशित अनेक ग्रंथ एवं छात्र-छात्राओं के लिए प्रकाशित की गई रूबी गैस पेपर की लोकप्रियता की काफी चर्चा की गई।वही मैथिली विभाग के व्याख्याता संजय कुमार द्वारा उनके पुस्तक पर विशेष चर्चा करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर प्रोफेसर रामकुमार झा, डॉ नवनीत, डॉ संजय कुमार, डॉ रामेंद्र कुमार रमण, प्रो बच्चन कुमार झा,प्रो किशोर कुमार झा, प्रो राधेश्याम सिंह,प्रो विपिन कुमार, प्रो अभिषेक वत्स, प्रोफेसर शेष प्रसाद यादव,प्रो हीरा प्रसाद यादव,प्रो कृष्ण चंद्र कापरी,डॉ विजय कुमार सहनी, प्रो शिवनंदन कुमार, प्रो अवधेश झा,प्रो कुमोद झा,शशि कुमारी, अनिल कुमार, अंजनी कुमारी,अमर कुमार ठाकुर, अनुज कुमार, प्रोफेसर शशि भूषण कुमार, दिलीप आचार्य सहित अन्य लोंगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दो मिनट का मौन रखकर भगवान से उनकी आत्मा शांति को लेकर प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story