बीपीएससी क्रेक करेंगे प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा के प्रतियोगी स्टुडेंट

WhatsApp Channel Join Now
बीपीएससी क्रेक करेंगे प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा के प्रतियोगी स्टुडेंट


बीपीएससी क्रेक करेंगे प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा के प्रतियोगी स्टुडेंट


सहरसा,01 नवंबर (हि.स.)। बिहार सिविल सर्विसेज फांउण्डेशन के संचालन और प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा के संयोजन में बीपीएससी एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टुडेंट का नि:शुल्क मार्गदर्शन क्लासेज बुधवार से शुरू हो गया है।

भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहरसा सदर ललित कुमार सिंह,प्रमंडलीय पुस्तकालय प्रबंधक मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह,चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन,कोशी प्रमंडल अध्यक्ष राम सुंदर साहा,कृष्ण किसलय,मैथिली साहित्य लेखक,देवेन्द्र कुमार झा,सहायक अभियंता,बिहार विद्युत पावर सप्लाई ग्रीड द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर क्लासेज का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर लगभग 30 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।शुभारंभ ''ऊं'' ध्वनि एवं शांति पाठ के सामुहिक मंत्रोच्चार से हुआ।संबोधन में रामसुन्दर साहा,कृष्ण किसलय और मुक्तेश्वर प्र सिंह,ललित कुमार सिंह भूमिसुधार उपसमाहर्ता द्वारा की गयी।उक्त कार्यक्रम शुरूआत की जमकर सराहना की गयी।मुक्तेश्वर सिंह ने कहा कि प्रमंडलीय पुस्तकालय में पहले आप स्व-अध्ययन कर रहे थे।अब अध्यापन का लाभ प्राप्त कर अपनी सफलता के साथ पुस्तकालय का सिर भी गर्व से ऊंचा करें।

संबोधन पश्चात बीपीएससी की तैयारी का टिप्स देते हुए प्रथम दिन ललित कुमार सिंह ने सफलता की कुंजी की कई विधियां बतायी।उन्होंने लिखित और साक्षात्कार के अंकों का विश्लेषण कर सामान्यय विज्ञान-1 एवं -2 तथा लेख लेखन तीन अनिवार्य विषयों की तैयारी का बेसिक मार्गदर्शन किया।उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रश्न वितरित करते हुए अगले सप्ताह उसी की परीक्षा लेकर प्राप्त अंकों के आधार पर क्लासेज में शामिल रखा जाएगा या नहीं,यह तय होगा।साथ ही यह भी निदेश दिया गया ।अगर सफलता प्राप्त करनी है तो पढ़ाई के दौरान दो घंटे मोबाइल से दूर रहने की शपथ लेना होगा।लगभग ढ़ाई घंटे तक प्रथम दिन तैयारी के अनेक तरीके बताये गये।प्रथम दिन 64वीं बीपीएससी के सफल पदाधिकारी विमलेश कुमार एमओ कहरा ने भी क्लास की शुरूआत की।अनुशासन बनाये रखने का और नियमित पढ़ने के मंत्र के साथ पहले दिन का क्लास सम्पाप्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story